इंदौर। हातोद थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी ब्रोकर अरविंद की बादमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक अरविंद सुपर सिटी कॉलोनी के ऑफिस में उसके दोस्त के साथ बैठा था, तभी वहां पर कुछ बदमाश आए और हमला कर दिया. गोली लगने के कारण अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोस्त मनोज पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.
इंदौर: प्रॉपर्टी ब्रोकर की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी - एरोडम थाना क्षेत्र
इंदौर में एक प्रॉपर्टी ब्रोकर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
प्रॉपर्टी ब्रोकर की हत्या
वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं एसपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
मृतक अरविंद परमार एरोड्रम थाना क्षेत्र के व्यंकटेश नगर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि अरविंद परमार पालिया में ही प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करते थे. वहीं पालिया के हैदर में स्थित सुपर सिटी कॉलोनी का निर्माण कार्य भी अरविंद की देखरेख में हो रहा था.
Last Updated : Oct 22, 2019, 7:14 AM IST