इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला.पिछले दिनों मुखबिर से पुलिस को गांजा बेचने के बारे में सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियों ने अलसुबह मौके पर दबिश दी थी. इस दौरान यहां गांजा बेचने वाले बदमाशों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया.हमले में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. जिसके बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
इंदौरः पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस, कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक
बाणगंगा थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दो बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला. इस दौरान आरोपियों से अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है जैसे नारे भी लगवाए.
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
वारदात के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश एमआर-4 रोड पर बस का इंतजार कर रहे हैं और वहां से इंदौर से बाहर जाने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे. हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों को दबोच लिया. इस भागमभाग में आरोपियों को चोटें भी आई हैं.