मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौरः पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस, कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक - procession of the accused

बाणगंगा थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दो बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला. इस दौरान आरोपियों से अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है जैसे नारे भी लगवाए.

procession of the accused who attacked the police in indore
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

By

Published : Oct 22, 2020, 2:37 AM IST

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला.पिछले दिनों मुखबिर से पुलिस को गांजा बेचने के बारे में सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियों ने अलसुबह मौके पर दबिश दी थी. इस दौरान यहां गांजा बेचने वाले बदमाशों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया.हमले में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. जिसके बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

वारदात के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश एमआर-4 रोड पर बस का इंतजार कर रहे हैं और वहां से इंदौर से बाहर जाने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे. हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों को दबोच लिया. इस भागमभाग में आरोपियों को चोटें भी आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details