इंदौर। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में प्रदेश में बची हुई सीटों पर जीत पक्की करने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज इंदौर आएंगी. प्रियंका गांधी राजवाड़ा में सभा को संबोधित करेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे. इदौर में प्रियंका गांधी रोड शो भी करेंगी.
इंदौर में जादू बिखेरने आ रहीं हैं प्रियंका, रोड शो के जरिए कांग्रेस के पक्ष में बांधेंगी समां - एमपी न्यूज
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज एकदिवसीय प्रदेश दौरे पर हैं. वे इंदौर में रोड शो करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगी.
लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी का यह पहला दौरा है. माना जा रहा है जिस तरह 1970 में नर्मदा प्रोजेक्ट देखने आईं इंदिरा गांधी को देखने के लिए जिस तरह जनमानस उमड़ा था. ठीक उसी तरह एक बार फिर इंदिरा की पोती प्रियंका गांधी के लिए इंदौर में खासा माहौल देखा जा रहा है. प्रियंका आज दिल्ली से इंदौर पहुंचेगी. प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस ने जिला निर्वाचन कार्यालय से 100 स्वागत मंच लगाने की अनुमति मांगी है.
प्रियंका गांधी उज्जैन में महाकाल के दर्शन के बाद रतलाम पहुंचेगी. वहां से आकर इंदौर में रोड शो करेंगी. वहीं आम सभा को भी संबोधित करेंगी. 2 घंटे के रोड शो में जगह-जगह फूलों की बारिश से उनका स्वागत किया जाएगा. प्रदेश में पीएम मोदी की आखिरी दौर की आम सभाओं के बाद मालवा अंचल में प्रियंका के दौरे को कांग्रेस एक डैमेज कंट्रोल भी मान रही है. मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि सकारात्मक मुद्दे और जो मुद्दे देश में छूट गए हैं, प्रियंका उस पर बात करेंगी. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के किसी सवाल का पीएम मोदी के पास कोई जवाब नहीं दे पाते.