इंदौर। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश में एकदिवसीय दौर पर पहुंची थीं. जहां इंदौर में सभा को संबोधित करने के बाद एयरपोर्ट पर जाते वक्त प्रियंका पीएम मोदी के समर्थकों से मिलीं और उनसे हाथ मिलाते हुए ऑल द बेस्ट कहा.
मोदी समर्थक हुए प्रियंका के मुरीद, हाथ मिलाकर कहा ALL THE BEST - इंदौर
लोकसभा चुनाव के लिए एक दिवसीय दौरे पर आईं प्रियंका गांधी ने मोदी समर्थकों से हाथ मिलाया. वहीं कहा कुछ ऐसा.
![मोदी समर्थक हुए प्रियंका के मुरीद, हाथ मिलाकर कहा ALL THE BEST](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3275051-thumbnail-3x2-priyanka-gandhi.jpg)
प्रियंका गांधी इंदौर के राजवाड़ा में सभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट रवाना हुईं थीं. रामचंद्र नगर चौराहे पर उनका काफिला आने से पहले कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों में पुरूष के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. यह नजारा देख प्रियंका ने अपना काफिला रूकवाया.
प्रियंका कार से उतरीं और नारे लगाने वालों के पास पहुंचकर सभी से हाथ मिलाया. प्रियंका ने मोदी समर्थकों से कहा कि आप अपनी जगह और मैं मेरी जगह. इस पर समर्थकों ने वैरी गुड कहा, जिस पर प्रियंका हंस दीं. प्रियंका गांधी ने मोदी समर्थकों से हाथ मिलाते हुए ऑल दे बेस्ट कहा. इसके बाद वो वहां से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं.