इंदौर। कोरोना महामारी के चलते जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में जुटे हजारों मरीज अब इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों में हो रही लूट की मार झेल रहे हैं. मध्य प्रदेश के कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर में कई नामचीन अस्पताल मरीजों को ठगने के मामले में एक्सपोज हो रहे हैं.
गोकुलदास अस्पताल को सील किए जाने के बाद यहां फिर एप्पल हॉस्पिटल में मरीजों से लाखों रुपए वसूलने का मामला सामने आया है. इधर जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि ओवर बिलिंग के तमाम मामलों में संबंधित अस्पतालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
आरोप है कि इंदौर के गोकुलदास अस्पताल और एप्पल हॉस्पिटल जैसे निजी और कारपोरेट अस्पताल इन दिनों कोरोना मरीजों के इलाज के नाम पर ओवर बिलिंग में जुटे हैं. यहां इलाज के नाम पर मरीज को भर्ती किया जाता है, गंभीर दशा कर तरह-तरह की वसूली शुरू हो जाती है. इन हालातों में मरीजों के मजबूर परिजन मरीज की जान बचाने के लिए अस्पताल प्रशासन के आर्थिक शोषण का शिकार होते रहते हैं.
बताया जा रहा है कि गोकुलदास अस्पताल के बाद एप्पल हॉस्पिटल के खिलाफ पीड़ित मरीजों के परिजनों की शिकायत के आधार पर कर्रवाई हो सकती है, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कार्रवाई के लिए कमर कस ली है.
ऐसे अस्पतालों को सील किए जाने के बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं. मरीजों की मजबूरी और परेशानियों के चलते राजनीतिक स्तर पर भी ये मामला गर्मा रहा है. शहर के एप्पल हॉस्पिटल में यूनिवर्सल प्रोडक्शन पीपीई किट और डॉक्टरों की विजिट के नाम पर हजारों रुपए की ओवर बिलिंग का मामला उजागर होते ही कांग्रेस ने इस मामले में जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े किए हैं.