इंदौर । शहर के जेल परिसर में हर साल स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना के चलते प्रोग्राम आयोजित नहीं किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी करीब 26 कैदियों को रिहा किया गया. जिन्होंने हत्या जैसे अपराधों को अंजाम दिया था.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेल से रिहा हुए कैदी, कोरोना से बचाव की दी हिदायत - इंदौर जिला जेल
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 26 कैदियों को जेल से रिहा किया गया है. इन कैदियों को समझाइश दी गई है कि वे अब अच्छे से जीवन व्यतीत करें और कोरोना के प्रति सजग रहें. कैदियों में भी रिहाई के वक्त खुशी देखने को मिली.
इन कैदियों में कोई बीस सालों से तो कोई 22 सालों से सजा काट रहा था. अच्छे आचरण के चलते इन कैदियों को जैसे ही रिहाई मिली, तो उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. जेल अधीक्षक ने बताया कि कैदियों को अच्छे व्यवहार की ट्रेनिंग भी दी गई, जिससे वह बाहर निकल कर कोई कैदी किसान बनेगा तो कोई कैदी मजदूरी कर अपना जीवन बिताएगा.
वहीं जेल से एक कैदी ऐसा भी था, जिसको जेल के अंदर ही ड्राइवर की नौकरी मिल गई. बता दें कि जेल से हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैदी रिहा होते हैं और इस साल भी कैदी रिहा हुए हैं.