मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर की सेंट्रल जेल में कैदी शिक्षा की ओर अग्रसर, कर रहे हैं विभिन्न प्रकार के कोर्स

इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कैदी विभिन्न तरह की पढ़ाई कर रहे हैं. जेल प्रबंधन द्वारा इन कैदियों को बाकायदा विभिन्न तरह के कोर्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इन कैदियों को पढ़ाई के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्था भी करवाई जा रही है. बता दें कि इंदौर की सेंट्रल जेल में 17 सौ से अधिक कैदी बंद हैं, जिसमें हत्या लूट अपहरण जैसे कई संगीन किस्म के अपराधी भी शामिल हैं. (Prisoners in Indore's Central Jail) (Prisoners are doing different courses) (Prisoners engaged in studies)

Prisoners engaged in studies
सेंट्रल जेल में कैदी कर रहे कोर्स

By

Published : Apr 22, 2022, 3:03 PM IST

इंदौर। इंदौर में अपराध के ग्राफ में जिस तरह से बढ़ोतरी हो रही है, उसे कम करने के लिए इंदौर की सेंट्रल जेल और जिला जेल में कई तरह के जतन किए जा रहे हैं. कैदियों को मुख्य धारा से जुड़ने के लिए कई तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को पढ़ाने के लिए एक अलग तरह की व्यवस्था की गई है. कैदियों को पढ़ाई के लिए सेंट्रल जेल प्रबंधन द्वारा विभिन्न तरह की व्यवस्था की गई है. जेल के अंदर बंद कैदी 10वीं, 11वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के साथ ही एमए और एमबीए की पढ़ाई करने में जुटे हुए हैं.

एक टीचर नियुक्त किया :इन कैदियों को पढ़ाने के लिए जेल प्रबंधक ने मधु वर्मा नामक एक टीचर को भी नियुक्त किया है. बता दें कि इस साल इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद तकरीबन ढाई सौ कैदियों ने विभिन्न प्रकार के एग्जाम दिए हैं. 85 ऐसे कैदी हैं जिन्होंने नेशनल ओपन स्कूल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी. इसी के साथ इग्नू के माध्यम से एमबीए तक की भी कुछ कैदियों ने एग्जाम दी है. वहीं बीए फर्स्ट, सेकंड व फाइनल ईयर के लिए 24 कैदियों ने एग्जाम दिया है.

भोपाल की बेटी अफ्रीका में दिखाएगी अपनी प्रतिभा, मल्टीनेशनल कंपनी ने दिया 62 लाख का ऑफर

महिला कैदी भी पढ़ रही हैं :इसी प्रकार बीकॉम फर्स्ट, सेकंड वह फाइनल ईयर के लिए 8 कैदियों ने एग्जाम दी है. इन कैदियों में महिला कैदी भी शामिल हैं और 111 कैदियों ने सर्टिफिकेट एंड फूड इन न्यूट्रिशन की पढ़ाई की है. इनमें 20 महिला कैदी भी शामिल हैं. इसके अलावा सीआईडी सर्टिफिकेट इन रूरल डेवलपमेंट के लिए 27 कैदियों ने एग्जाम दी, जिसमें एक महिला है. वहीं जिन कैदियों ने जेल में पढ़ाई शुरू की है, उन पर हत्या सहित कई तरह के अपराध दर्ज हैं. (Prisoners in Indore's Central Jail) (Prisoners are doing different courses)

ABOUT THE AUTHOR

...view details