मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार, जिलाबदर रह चुका है हेमंत - नीमच जेल ब्रेक

नीमच जेल के बाद अब इंदौर जेल से एक आरोपी फरार हो गया है. लिहाजा एक बार फिर मध्य्रदेश पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

रूचि वर्धन मिश्र

By

Published : Jun 24, 2019, 5:51 PM IST

इंदौर। नीमच जेल ब्रेक के बाद भी मध्य प्रदेश पुलिस अलर्ट नहीं हुई. नीमच जेलब्रेक के बाद इंदौर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस अभिरक्षा से एक आरोपी फरार हो गया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.


इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ गलत हरकत करने पर लोगों ने आरोपी की पहले जमकर पिटाई की थी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस आरोपी को मेडिकल के लिए इंदौर के एमवॉय अस्पताल लेकर पहुंची थी, इसी दौरान आरोपी पुलिसवालों को चकमा देकर रफू चक्कर हो गया.

इंदौर जेल से आरोपी फरार

आरोपी हेमंत इलाके का कुख्यात बदमाश है और जिलाबदर भी रह चुका है. कुछ ही दिनों पहले वह जिला बदर खत्म कर इंदौर पहुंचा था. इसके बावजूद पुलिस सुस्त रवैया बड़ी लापरवाही की ओर संकेत करता है. फिलहाल पुलिस फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापा मार रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details