इंदौर। एक कैदी ने इंदौर के एमवाय अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जैसे ही घटना की सूचना मिली, अस्पताल में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कैदी के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कैदी ने एमवाय अस्पताल में लगाई फांसी पुलिस कस्टडी में सेंट्रल जेल से इलाज के लिए लाए गए कैदी ने देर रात बाथरूम में ड्रेसिंग पट्टी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. कैदी रामकिशन सिंह हत्या के मामले में सजा काट रहा था. बताया जा रहा है कि राम किशन सिंह मानसिक रूप से बीमार था, जिसका उपचार किया जा रहा था.
कैदी के फांसी लगाने के बाद पूरे वार्ड में हड़कंप मच गया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जहां एसएससी की टीम ने शव का प्ररीक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है, पूरी घटना पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.
बता दें कि उपचार के लिए कैदियों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है, जहां सुरक्षा के लिहाज से पांच पुलिसकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं. इसके बावजूद राम किशन सिंह ने पुलिसकर्मियों से नजर बताते हुए आत्महत्या कैसे कर ली.