इंदौर।कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सभी धार्मिक स्थलों पर रोक है. इसके बावजूद प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. यहां पर पूजा करने वाले पुजारी के परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके चलते मंदिर के पुजारी समेत उसके परिवार के 14 सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
प्रसिद्ध खजराना मंदिर में भी कोरोना की दस्तक, पुजारी समेत परिवार के 14 सदस्य क्वॉरेंटाइन - corona in tempal on indore
इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के पुजारी के परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके चलते मंदिर के पुजारी समेत उसके परिवार के 14 सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
![प्रसिद्ध खजराना मंदिर में भी कोरोना की दस्तक, पुजारी समेत परिवार के 14 सदस्य क्वॉरेंटाइन priests-of-khajrana-temple-in-indore-found-corona-positive](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7037306-1048-7037306-1588471554121.jpg)
दरअसल मंदिर के पुजारी उमेश भट्ट को कुछ दिनों पहले संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट, सतपाल भट्ट और परिवार के 14 अन्य सदस्यों को उनके घरों में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया है. वहीं मंदिर के बाहर कोरोना संक्रमण की सूचना चस्पा कर दी गई है, जिससे लोग सावधानी रख सकें और कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.
जिला प्रशासन का कहना है कि अन्य मरीजों के साथ ही मंदिर के पुजारी परिवार की भी देखभाल और इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है. वहीं भट्ट परिवार का दावा है कि क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त होने को है. इसके बाद सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आना तय है. बहरहाल इतने दिनों से पूजा पाठ कर रहे पुजारी को कोरोना संक्रमण कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है.