मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: ढोंगी बाबा ने किया महिला के साथ दुष्कर्म - द्वारकापुरी थाना

इंदौर में के ढोंगी बाबा ने महिला की परेशानियों का फायदा उठाते हुए उसे अपनी हवस का शिकार बनाया है. वारदात को अंजाम देने के बाद ढोंगी बाबा ने महिला को उसके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी थी.

Dwarkapuri Police Station
द्वारकापुरी थाना

By

Published : Jan 6, 2021, 6:30 PM IST

इंदौर।द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक ढोंगी बाबा ने परेशान महिला का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद ढोंगी बाबा ने पीड़िता को धमकी भी दी. उसने पीड़िता से कहा कि इस बारे में अगर किसी को बताया तो उसके पति और परिवार को जान से मार दूंगा. इस धमकी के बाद डरी-सहमी पीड़िता का बाबा फायदा उठाता रहा. आखिरकार पीड़िता ने अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में परिजनों को बताया. जिसके बाद महिला परिजनों के साथ द्वारकापुरी थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने ढोंगी बाबा के खिलाफ दुष्कर्म सहित तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

बाबा ने किया महिला के साथ दुष्कर्म

पति के इलाज के लिए परेशान थी महिला

जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति के इलाज के लिए परेशान थी. उसका पति लकवे की बीमारी से ग्रसित था. जिसके इलाज के लिए महिला डॉक्टर या बाबा की तलाश में थी. इसी दौरान महिला को जानकारी मिली कि एक बाबा लकवे का इलाज करते हैं. ऐसे में परेशान महिला बाबा के पास पहुंची और अपने परेशानियों के बारे में बताया.

ढोंगी ने हवन के झांसे में फंसाया

महिला की परेशानी सुन ढोंगी बाबा ने महिला को आश्वासन दिया कि एक हवन करने के बाद उसकी जितनी भी परेशानियां हैं सब खत्म हो जाएंगी. इसके साथ ही उसका पति भी पूरी तरह से ठीक हो जाएगा. उस हवन के लिए महिला को अकेले ढोंगी बाबा के साथ जाना होगा. पीड़िता अपने पति के ठीक होने की कामना लिए ढोंगी बाबा के साथ अकेले ही रवाना हो गई.

पढे़ं-घर में विधवा से रेप, तीन घंटे तक चीख सुनकर भी किसी ने नहीं की मदद

कोल्ड ड्रिंक में मिलाया नशीला पदार्थ

ढोंगी बाबा पीड़िता को द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में लेकर गया. वहां पर हवन करने से पहले उसने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोलियां मिला कर दीं. जिस कारण पीड़िता बेहोश हो गई. उसके बाद पीड़िता के साथ बाबा ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब पीड़िता होश में आई तो उसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी लगी. ढोंगी बाबा ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर इस बात की जानकारी या शिकायत कहीं पर की तो तुम्हारे पति की बीमारी और ज्यादा बढ़ जाएगी. साथ ही तुम्हारे बच्चों की बलि चढ़ा दूंगा. घबराई महिला लगातार ढोंगी बाबा के अत्याचारों के शोषण को सहती रही. जब उसका शोषण बढ़ गया तो महिला ने पूरे मामले की शिकायत अपने परिजनों से की. परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.

बाबा कृपाली उर्फ निर्मल है बाबा का नाम

पीड़िता को बाबा के बारे में जानकारी उसके एक परिचित के जरिए मिली थी. परिचित ने यह भी बताया था कि बाबा कृपाली उर्फ निर्मल लकवे की बीमारी का इलाज करते हैं. परेशान पीड़िता अपने पति की बीमारी को ठीक करने के लिए बाबा के पास पहुंची, लेकिन बाबा ने महिला की परेशानियों का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदाक को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर बाबा कृपाली उर्फ निर्मल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ें-सोशल मीडिया के जरिए तेजी से बढ़े रहे हैं दुष्कर्म के केस, ऐसे रहें सावधान

कई और महिलाएं भी आ सकती हैं सामने

ये घटना सामने आने के बाद पुलिस का अनुमान है कि ढोंगी बाबा के खिलाफ कई और महिला शिकायत लेकर आ सकती हैं. फिलहाल शिकायतकर्ता महिला की शिकायत पर पुलिस ने बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पूरे मामले में बाबा की तलाश भी की जा रही है. इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई तरह की बीमारियों को ठीक करने का आश्वासन देकर इस तरह से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है. जिसकी काफी बारीकी से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details