इंदौर। प्रेस्टीज कॉलेज में कक्षा में शॉर्ट अटेंडेंस होने के चलते छात्रों को सेमेस्टर एक्जाम देने से रोक दिया गया है. जिससे गुस्साए छात्रों ने सोमवार को कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. छात्रों ने एनएसयूआई के साथ मिलकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कॉलेज में हालात इस कदर बिगड़े की प्रबंधन को पुलिस बुलाना पड़ी. पुलिस ने छात्रों को शांत कराकर मामले को रफा-दफा किया.
प्रबंधन पर मोटी रकम वसूलने का आरोप
प्रेस्टीज कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रहे कुछ छात्रों की अटेंडेंस शॉर्ट होने के कारण एग्जाम देने से रोका दिया गया था. प्रबंधन के मुताबिक उन छात्रों को पहले ही नोटिस देकर चेतावनी दी गई थी. इसी बीच छात्रों को परीक्षा देने से रोकने पर छात्र संगठन एनएसयूआई नेता कॉलेज पहुंचे और प्रबंधन पर आरोप लगाया कि कुछ छात्रों का नोटिस देने के बावजूद भी परीक्षा में बैठने दिया गया. कई ऐसे छात्र है जिनकी अटेंडेंस शॉर्ट हैं. इसके बावजूद वो छात्र परीक्षा दे रहे है. जिनसे प्रबंधन ने मोटी रकम वसूल कर उनसे सांठगांठ कर परीक्षा में हिस्सा लेने दिया. हालांकि प्रबंधन इस आरोप से साफ इंकार कर रहा है.