इंदौर। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण प्रदेश भर में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों के संचालन को बंद किया गया था. वहीं अब एक बार फिर कॉलेजों के संचालन की कवायद शुरू कर दी गई है. राज्य शासन द्वारा 1 जनवरी से अलग-अलग चरणों में विभिन्न महाविद्यालयों को खोलने की बात कही गई है. वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा भी अध्यापन कार्य को शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गई है. साथ ही परीक्षाओं को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा यूटीडी परिसर में विभिन्न विषयों का अध्यापन कार्य कराया जाता है. इन विभिन्न विभागों में कक्षाओं के संचालन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. राज्य शासन के आदेशों के बाद यहां कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.