मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मिनी मुंबई इंदौर में आईफा अवार्ड की तैयारियां शुरू, मुख्य सचिव ने ली बैठक

By

Published : Jan 18, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 11:20 PM IST

इंदौर में आयोजित होने वाले आईफा ऑवार्ड की तैयारियां शुरू हो गई है. जिसको लेकर मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने इंदौर में बैठक की.

Preparations have begun for organizing the OIFA award in Indore
मंत्री जीतू पटवारी

इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयासों से मध्यप्रदेश में पहली बार आईफा अवॉर्ड आयोजित होने जा रहा है. मार्च महीने में होने वाले आईफा अवार्ड को लेकर प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आईफा अवार्ड की तैयारियों के संबंध में चर्चा करने के लिए मुख्य सचिव एसआर मोहंती आज इंदौर पहुंचे.


यहां उन्होंने इंदौर संभाग कमिश्नर सहित पूरे प्रशासनिक अमले के साथ बैठक कर आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की. उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि ये मुख्यमंत्री कमलनाथ की यूएसपी है कि अब तक विदेशों में या फिर मुंबई में होने वाला आयोजन मध्यप्रदेश के इंदौर में पहली बार हो रहा है.

आइफा अवॉर्ड की शुरू हुईं तैयारियां


उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ इंदौर के लिए भी ये आयोजन बेहद खास होगा. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि आयोजन की रूपरेखा और आयोजन की तारीख और स्थान सहित सभी जानकारियां सीएम कमलनाथ खुद ही प्रेस वार्ता के जरिए जल्द ही साझा करेंगे.गौरतलब है कि आईफा अवार्ड समारोह मार्च में आयोजित होगा.

Last Updated : Jan 18, 2020, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details