मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

T20 मैच को लेकर इंदौर में तैयारियां पूरी, क्रिकेट प्रेमियों में भी है खासा उत्साह - भारत और श्रीलंका की टीमों

भारत और श्रीलंका के बीच T20 मैच को लेकर इंदौर में होल्कर स्टेडियम के साथ ही प्रशासनिक व्यवस्थाए पूरी कर ली गई हैं, लोगों में भी इस मैच के लिए काफी रोमांच है.

Preparations completed in Indore with India Sri Lanka T20 match
भारत श्रीलंका T20 मैच की तैयारियां पूरी

By

Published : Jan 6, 2020, 2:20 PM IST

इंदौर। भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वालेT20 मैच की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अब सिर्फ टीमों का इंतजार हो रहा है. दोनों ही टीमें के सोमवार दोपहर तक इंदौर पहुंचने की संभावना है. मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. स्टेडियम में भी मैच की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

स्टेडियम और उसके आसपास बैरिकेडिंग की गई है. मैच को देखने के लिए आने वाले दर्शकों की पार्किंग का प्लान भी ट्रैफिक पुलिस ने जारी कर दिया है. मैच के दौरान स्टेडियम और उसके आसपास के इलाके को नो व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा. खिलाड़ियों को रेडिसन होटल में ठहराया जाएगा.

मैच मंगलवार शाम 7 बजे से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि इंदौर में लगातार बढ़ रही ठंड के कारण मैदान में ओस जमने की पूरी संभावना है, जिसके लिए केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. संभावना जताई जा रही है, कि सोमवार शाम को टीमें अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंच सकती हैं. हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से अभ्यास को लेकर किसी प्रकार का कोई शेड्यूल जारी नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details