मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होलकर स्टेडियम में होने वाले भारत और श्रीलंका के मैच की तैयारियां पूरी - India vs srilanka match

भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में मंगलवार को T20 मैच खेला जाएगा. मैच को लेकर स्टेडियम के अंदर और बाहर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पुलिस के लगभग 17 सौ से अधिक जवान स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. स्टेडियम में प्रवेश के दौरान कई वस्तुओं का भी वर्जित किया गया है.

Match between India and Sri Lanka will be played at Holkar Stadium
होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच मैच

By

Published : Jan 7, 2020, 11:32 AM IST

इंदौर। शहर के होलकर स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले भारत और श्रीलंका के मैच की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीरीज का ये दूसरा T20 मुकाबला होगा. स्टेडियम में प्रवेश को लेकर अलग-अलग व्यवस्था की गई हैं. प्रवेश के दौरान रेडियो, शीशे, सेल्फी स्टिक और ज्वलनशील पदार्थ पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं. शाम 7 बजे से मैच शुरु हो जाएगा, दर्शकों को 5 बजे से स्टेडियम में प्रवेश मिलने लगेगा.

होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच मैच

मैच शुरु होने के कुछ समय पहले ही टीमें स्टेडियम पहुंचेगी, इस दौरान स्टेडियम और उसके आसपास के इलाके को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. साथ ही किसी प्रकार के अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश स्टेडियम में बंद रहेगा.

होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच मैच

बता दें कि इंदौर के होलकर स्टेडियम की क्षमता 26 हज़ार दर्शकों की है. जिसके 18 हज़ार टिकट बेचे गए थे, शेष टिकटों को पास के रूप में स्पॉन्सर को दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details