इंदौर। देश में 5वीं बार स्वच्छता में नंबर वन आने के लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. इन तैयारियों में पहली बार रोड की सफाई के बाद गीला और सूखा कचरा भी अलग-अलग बैग में रखा जाएगा. इन तैयारियों में वाटर प्लस स्टार रेटिंग गार्बेज, फ्री सिटी और स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 पर खास ध्यान दिया गया है.
बता दें इंदौर शहर देश में स्वच्छता के मामले में लगातार नंबर वन बना हुआ है. वहीं नगर निगम ने एक बार फिर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन तैयारियों में एक बार फिर से कचरा सेग्री केशन और गीले सूखे कचरे को अलग-अलग करने पर ध्यान दिया जा रहा है. इन तैयारियों के साथ ही शहर में पहली बार सड़क की सफाई करने के बाद गीला और सूखा कचरा अलग-अलग बैग में रखा जाएगा, साथ ही शहर में रोजाना तीन बार सफाई भी की जाएगी.