मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC 2020: प्रदेशभर में 947 परीक्षा केन्द्र बनाए, कोरोना संक्रमित स्टूडेंट्स के लिए अलग केन्द्र - 25 जुलाई

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक सेवा परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित होने वाली है. जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है. प्रदेशभर में 947 सामान्य और कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 64 केन्द्र बनाए गए हैं.

MPPSC 2020
प्रदेशभर में 947 परीक्षा केन्द्र बनाए

By

Published : Jul 24, 2021, 10:54 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 25 जुलाई को आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2020 की प्रारंभिक परीक्षा इससे पहले अप्रैल महीने में आयोजित की जानी थी. लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. अब यह परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित की जा रही है.

260 पदों के लिए साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा के लिए प्रदेश में विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इंदौर शहर में भी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है. आयोग द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा में 260 पदों के लिए करीब साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.

प्रदेशभर में 947 परीक्षा केन्द्र बनाए

दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे प्रश्न पत्र

लोक सेवा आयोग के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी आर पंचभाई के अनुसार पेपर दो भागों में आयोजित किया जा रहा है. पहला प्रश्न पत्र सुबह 10:00 से 12:00 तक आयोजित किया जाएगा, वहीं दूसरा प्रश्न पत्र दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

लापरवाही पड़ न जाए भारी! 100% शिक्षक 'बाहुबली' नहीं, इसके बावजूद 26 जुलाई से खुल रहे स्कूल

इंदौर में 99 सामान्य, 3 कोविड परीक्षा केंद्र

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी आर पंचभाई के अनुसार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही प्रारंभिक परीक्षा में प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों में कुल 947 सामान्य परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहीं 64 कोविड परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इंदौर मैं परीक्षा के लिए 99 सामान्य परीक्षा केंद्र और तीन कोविड संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें विशेष व्यवस्था की गई है. इंदौर में लगभग 38000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details