इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 25 जुलाई को आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2020 की प्रारंभिक परीक्षा इससे पहले अप्रैल महीने में आयोजित की जानी थी. लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. अब यह परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित की जा रही है.
260 पदों के लिए साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा के लिए प्रदेश में विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इंदौर शहर में भी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है. आयोग द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा में 260 पदों के लिए करीब साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.
दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे प्रश्न पत्र