इंदौर। प्रदेश में उपचुनाव की तैयारियों के बीच आखिरकार कांग्रेस ने सांवेर सीट से बीजेपी से कांग्रेस में आए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू का नाम तय कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को सांवेर उपचुनाव को जिताने की जिम्मेदारी के साथ ही इस सीट का प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा और विधानसभा अध्यक्ष रहे एनपी प्रजापति भी सांवेर सीट पर उपचुनाव में मोर्चा संभालेंगे.
सांवेर से मंत्री सिलावट के खिलाफ प्रेमचंद गुड्डू को मौका दे सकती है कांग्रेस, जीतू पटवारी को सौंपी जिम्मेदारी - premchand guddu congress candidate
बीजेपी में अंदरूनी खींचातान के बाद पार्टी छोड़ कांग्रेस में आए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को कांग्रेस सांवेर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार सकती है. जिन्हें जिताने की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा को दी गई है, कांग्रेस तुलसी सिलावट को इस सीट पर हराकर बदला चुकाना चाहती है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक तुलसी सिलावट को हराकर सरकार गिराने का बदला लेने के लिए कांग्रेस इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा मानकर चल रही है, यही वजह है कि सांवेर में इस बार कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली है. फिलहाल कांग्रेस अपनी रणनीतिक तैयारियों के तहत सांवेर उपचुनाव के परिणामों को अपने पक्ष में लाने की जिम्मेदारी राऊ विधायक जीतू पटवारी को सौंपी है.
इसके अलावा सांवेर सीट पर अनुसूचित जाति जनजाति बहुल मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के साथ ही बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए यहां से पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और एनपी प्रजापति को मोर्चा संभालने को कहा गया है. इसके अलावा इंदौर और उज्जैन जिले के तीन अन्य विधायक सांवेर सीट पर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेंगे. हर सीट पर सिंधिया के समर्थकों को हराने के लिए कांग्रेस लगातार बैठक कर रही है.