Prem Rashifal 28 March 2023: लव लाइफ के हिसाब से कैसा रहेगा आज आपका दिन. पार्टनर खुश रहेगा या पूरा दिन तनातनी चलेगी. क्या रोमांस का मिलेगा चांस. किसी खास से होगी मुलाकात. डेट पर जाना कैसा रहेगा. ज्योतिषाचार्य बिमलेश कुमार उपाध्याय बता रहे हैं कि किस तरह के उपाय अपनाकर आप आज लव लाइफ को और बेहतर बना सकते हैं.
मेष राशि-आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है. आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा. आप भी वैसा ही करें.
वृषभ राशि-आपका पार्टनर आपको ख़ुश रखने के लिए कोई गिफ्ट दे सकता है. दिन कहता है कि आपका जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान दे रहा है. आप भी अगर ये जताएं कि आपको उनकी ज्यादा परवाह है तो दिन काफी अच्छा बीत सकता है.
मिथुन राशि-आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता है. आपके आसपास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ दोबारा आकर्षण महसूस करेगा.
कर्क राशि-बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी. यह दिन आपके जीवन में बसंतकाल की तरह है- रोमानी व प्यार से भरा. आज आपकी दुनिया सिर्फ़ आप और आपके जीवनसाथी के इर्द-गिर्द रहनी चाहिए.
सिंह राशि-आपको बेहतर बर्ताव करने की ज़रूरत है क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है. रिश्तेदारों का ज्यादा दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है.
कन्या राशि-आपका साथ ही आपके प्रिय के लिए इस दुनिया को रहने के क़ाबिल बनाता है. मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ ऐसा दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आए.