Prem Rashifal 21 March 2023:हिंदू धर्म में राशियों का बहुत महत्व होता है., राशियों से पता चलता है कि आपका दिन कैसा गुजरने वाला है, लव लाइफ कैसी रहेगी, पार्टनर का साथ मिलेगा या कहासुनी होगी. ज्योतिषाचार्य बिमलेश कुमार उपाध्याय से जानते हैं आज का लव राशिफल. कुछ राशि वालों की जिंदगी में जहां खुशियों की बहार आने वाली है, वहीं कुछ की लाइफ में उतार चढ़ाव रहेगा. कुछ राशि के लोग जो सिंगल हैं, उनकी जिंदगी में साथी आ सकता है और लाइफ मिंगल हो जाएगी.
मेष राशि:एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे, अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे. यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है, आप प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे.
वृषभ राशि:आपका काम दरकिनार हो सकता है, क्योंकि आप अपने प्रिय के साथ ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे. उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है. ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं. अपने साथी पर किया गया संदेह, एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है.
मिथुन राशि:सिंगल राशि वाले आज दोस्तों के साथ मज़ेदार समय बीतेगा. किसी खास के साथ आज यात्रा के योग हैं, जहां शानदार समय गुजरेगा. क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है. उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी.
कर्क राशि:आज अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी दोस्त या अपने जीवन साथी से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा. आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं. यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है.
सिंह राशि:आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे. अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो अपने जीवनसाथी के स्नहे में भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं.
कन्या राशि:रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं. जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे.