Prem Rashifal 11 April 2023:आज के प्रेम राशिफल में हम जानेंगे कि किन राशियों का प्यार और दाम्पत्य जीवन मंगलवार को अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ और किसे अपने पार्टनर का साथ मिलेगा. हो सकता है आप अपने प्यार को क्वालिटी टाइम न दे पाएं लेकिन साथ में बिताया हुआ थोड़ा सा समय भी आपको आज तरोताजा कर देगा. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य बिमलेश कुमार उपाध्याय से आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बातें.
मेष राशि:अपने प्रिय से बहस करने से बचें नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी खुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इजहार शाम को होना मुमकिन है.
वृषभ राशि: आज हो सकता है कि पहली नजर में ही आपको कोई पसंद कर ले, यह समय आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा.
मिथुन राशि:मोहब्बत का सफर प्यारा, मगर छोटा होगा. अपने जीवनसाथी की हरकतों से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है.
कर्क राशि:नए रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी जिंदगी में जल्दी ही खिल सकता है. आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत खूबसूरत है.
सिंह राशि: अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ करके आप अपनी जिंदगी में सुधार ला सकते हैं. मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी खूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने कीमती हैं.
कन्या राशि:आज अचानक ही आपकी किसी से रोमांटिक मुलाकात हो सकती है. जीवनसाथी के साथ हंसते-खिलखिलाते हर पल के मजे लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं.