Prem Rashifal 03 april 2023: सप्ताह का पहला कामकाजी दिन सोमवार प्रेम संबंधों पर क्या असर डालने वाला है. जीवनसाथी के साथ कैसा गुजरेगा आज का दिन. क्या गृह नक्षत्र सपोर्ट कर रहे हैं या कोई चेतावनी दे रहे हैं. किसकी किस्मत में लिखा है रोमांस, किसे मिलेगा साथी खास. क्या करें और क्या करने से बचें. ज्योतिषाचार्य बिमलेश कुमार उपाध्याय बता रहे हैं कि आज लव लाइफ को और बेहतर बनाने के लिए क्या उपाय अपनाने चाहिए.
मेष राशि-आज आप जीवन की परेशानियों को अपने साथी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वह खुद की दिक्कतों की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहेगा. जाहिर है कि मन की बात मन में ही रह जाएगी. दूसरी तरफ, आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है. हालांकि, आप सब कुछ संभाल लेंगे.
वृषभ राशि-आज आपकी मुस्कान बेमानी है. हंसी में वह खनक नहीं है. दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं. दिन भर में होने वाली छोटी-छोटी परेशानियों को नजर अंदाज करेंगे तो ही संतुष्ट रह पाएंगे.
मिथुन राशि-बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊंचाई आपको जज्बाती तौर पर नुक़सान पहुंचा सकती है. इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपनी ख्वाहिशें क़ाबू में रखें. आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है.
कर्क राशि-आज आपकी कोई आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है. इतनी बुरी कि वह आपसे नाराज हो सकते हैं. उन्हें मनाने के लिए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का सहारा ले सकते हैं. साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है.
सिंह राशि-प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें. आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई अरमानों पर पानी फेर सकती है. फिर भी उनका विशेष ध्यान रखें. किसी भी तरह इस समय को गुजारना ही सही रास्ता है.
कन्या राशि-कन्या राशि वाले अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे. आज आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे.