शहडोल।रविवार है तो पार्टनर आपसे क्वालिटी टाइम की अपेक्षा रखेगा ही. ऐसे में पार्टनर रहेगा खुश या फिर दिन भर रूठना और मनाना ही चलेगा. प्यार का इजहार करने के लिए कैसा है दिन. क्या अपने प्रेमी के साथ डेट पर जाना चाहिए या फोन पर ही प्यार जताना चाहिए. ज्योतिषाचार्य बिमलेश कुमार उपाध्याय बता रहे हैं कि आज लव लाइफ को और बेहतर बनाने के लिए क्या उपाय अपनाने चाहिए.
मेष राशि-किसी से रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी. अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है. ऐसे में आपका भी फर्ज है कि उन्हें अहसास कराएं कि आपकी जिंदगी में उनकी कितनी अहमियत है.
वृषभ राशि-आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ. आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है. जो बात सच होती है, उसे कहने में आपके शब्द भी कम जाया होते हैं इसलिए आज आपके लिए यही सलाह है कि अपने काम और बातों में सच्चाई रखें.
मिथुन राशि- आज आपको प्यार के सकारात्मक संकेत मिलेंगे. आज महसूस होगा कि आपके जीवनसाथी से बेहतर इंसान आपको कभी नहीं मिला. उन्हें डेट पर ले जाएं. किसी होटल में खाना खिलाएं और प्यार के अहसास में डूब जाएं.
कर्क राशि-कर्क राशि वाले आज प्रेम संबंधों में अपने स्वतंत्र विवेक का इस्तेमाल करें. जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा. कहीं घूमने जा सकते हैं.
सिंह राशि-अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना रिश्ते को ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा. अगर थोड़ी सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रूमानी दिनों में से एक हो सकता है.
कन्या राशि- आज अपने जीवनसाथी के साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आपका झगड़ा हो सकता है. हालांकि, अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे. अगर आपका प्रेमी आपसे बात नहीं करना चाहता तो जबरदस्ती न करें. उनको समय दें, स्थिति खुद ब खुद सुधर जाएगी.
Must Read: आपसे जुड़ीं ये खबरें भी जरूर पढ़ें Aaj Ka Panchang 2 April: जानिए रविवार का पंचांग, राहुकाल, नक्षत्र और शुभ मुहूर्त |