इंदौर।लॉकडाउन खुलने के बाद इंदौर पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है. इसी कड़ी में पिछले दिनों इंदौर के चंदन नगर पुलिस ने रेप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. जब उसकी गर्भवती पत्नी अपने पति से मिलने जेल पहुंची, तो उसे पुलिसकर्मियों ने अपशब्द कहते हुए भगा दिया. जिसकी शिकायत लेकर गर्भवती महिला अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है.
पति से मिलने गर्भवती महिला लगा रही दफ्तरों के चक्कर, नहीं हो रही सुनवाई - Chandan Nagar Police of Indore
इंदौर जिले की एक गर्भवती पत्नी जेल बंद अपने पति से मिलने के लिए दर-दर भटक रही है. गर्भवती महिला को जेल में पदस्थ अधिकारियों ने अपशब्द कहते हुए भगा दिया. जिसकी शिकायत लेकर गर्भवती महिला अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा रही है.
जानकारी के अनुसार, जब गर्भवती पत्नी अपने पति से मिलने के लिए जेल पहुंची, तो जेल में पदस्थ अधिकारियों ने उसे कहां कि, इस नाम का कोई आरोपी नहीं है और उसे भगा दिया. जब पूरे मामले को लेकर गर्भवती पत्नी वापस चंदन नगर थाने पहुंची, तो बताया गया कि, उसे तो जेल में छोड़ दिया गया है. जिसके बाद पत्नी एक बार फिर जेल पहुंची, लेकिन वहां पर पदस्थ अधिकारियों ने बताया कि, उनके पति को कोरोना हो गया है और इलाज के लिए उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
परेशान गर्भवती पत्नी ने पति को कोरोना होने की बात सुनकर अपने पति की कोरोना रिपोर्ट मांग ली. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे वहां से भगा दिया, साथ ही अपशब्द भी कहे. इसकी शिकायत लेकर महिला इंदौर के डीआईजी ऑफिस पहुंची, लेकिन शनिवार होने के कारण एक भी अधिकारी वहां मौजूद नहीं था.