मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ की पत्नी के लॉकर से मिले 48 लाख के जेवर - एमपी न्यूज

मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के घर 48 घंटे की पूछताछ के बाद छापामार की कार्रवाई खत्म हो गई है. टीम को प्रवीण कक्ड़ की पत्नी के लॉकर से 48 लाख के जेवर मिल है. जिसके सबूत कक्कड़ ने टीम को सौंपे है. वहीं इतने घंटे की कार्रवाई के बाद टीम को पुख्ता सबूत नहीं मिले.

प्रवीण कक्कड़

By

Published : Apr 9, 2019, 10:30 AM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के घर 48 घंटे की पूछताछ के बाद आखिरकार आयकर विभाग की सर्चिंग पूरी हो गई है. देर रात आयकर विभाग के अधिकारी कार्रवाई पूरी करने के बाद प्रवीण कक्कड़ के ऑफिस और बंगले से रवाना हुए. टीम को कक्कड़ की पत्नी के लॉकर से 48 लाख रुपए के जेवर बरामद हुए हैं.


इतने घंटे की पूछताछ के बाद भी आयकर विभाग को प्रवीण कक्कड़ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. पूछताछ के साथ ही घर के कई दस्तावेजों को खंगाला गया है. साथ ही प्रवीण कक्कड़ की पत्नी को आईडीबीआई बैंक ले जाकर उनके लॉकर खुलवाए गए. लॉकर में 48 लाख रुपए के जेवर बरामद हुए हैं, लेकिन इसके सारे सबूत प्रवीण कक्कड़ के पास मौजूद थे. वहीं अचानक देर रात आयकर विभाग की टीम उनके घर पहुंच गई, जहां वे दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए. उसके बाद परिवार के सभी लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर घंटों पूछताछ की गई.

प्रवीण कक्कड़


इसके अलावा कक्कड़ ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने उनके बेटे के ऑफिस और जलसा रिसॉर्ट की बारीकी से छानबीन की, लेकिन उनके हाथों में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा. प्रवीण कक्कड़ ने आयकर विभाग की टीम पर अपने परिवार के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक दबाव बनाने के लिए की गई कार्रवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details