इंदौर।देश के सबसे स्वच्छ शहर में रविवार से 3 दिवसीय प्रवासीय भारतीय सम्मेलन की शुरुआत हो गई है. प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, नया साल मध्य प्रदेश के लिए नया अवसर लेकर आया है. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन मध्यप्रदेश में संपन्न हो रहा है.रविवार से शुरू हए प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कई देशों से मेहमान पहुंच चुके हैं. अब तक 600 से ज्यादा मेहमान इंदौर पहुंचे हैं. सभी मेहमानों को इंदौर के स्टार्टअप से रूबरू कराने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. वहीं सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंचेंगे, जहां वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होंगे.
सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी : पीएम मोदी सोमवार सुबह 10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां वे सुबह 10:30 बजे ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर पहुंचेंगे, यहां पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. पीएम मोदी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. जबकि गुयाना सहकारी गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली मुख्य अतिथि और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बता दें इस सम्मेलन को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर वह इंदौर में रहेंगे. पीएम मोदी ने आगे लिखा कि यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत करने का एक महान अवसर है, जिसने खुद को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर इंदौर में होने की उम्मीद है.