मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Pravasi Bhartiya Sammelan दुल्हन की तरह सजेगी स्मार्टसिटी इंदौर, विदेशी फूलों से होगा प्रवासी भारतीय और उद्यमियों का स्वागत - सुंदरीकरण पर खर्च होंगे 25 करोड़

स्वच्छता के मामले में मध्यप्रदेश का नंबर 1 शहर इंदौर आगामी जनवरी में 2 बड़े आयाजनों की मेजबानी करने जा रहा है. Pravasi Bhartiya Sammelan और Investors Summit की मेजबानी करने वाली इस स्मार्टसिटी को bride की तरह सजाने की तैयारी हो रही है. इसके लिए नगर निगम 25 करोड़ रुपए की रकम भी खर्च करने जा रहा है. विदेशी मेहमानों का स्वागत विदेशी फूलों के द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा Mahakaleshwar, Omkareshwar के साथ अहिल्या माता की कलाकृतियां भी भव्यता के साथ प्रदर्शित की जाएंगी.

Indore pravasi bhartiya sammelan
दुल्हन की तरह सजेगी स्मार्टसिटी इंदौर

By

Published : Nov 15, 2022, 8:49 AM IST

Updated : Nov 15, 2022, 10:21 AM IST

इंदौर। प्रदेश के सभी प्रमुख आयोजनों का आयोजक बनने वाला इंदौर शहर जनवरी माह में Pravasi Bhartiya Sammelan के साथ इन्वेस्टर्स समिट की मेजबानी करने जा रहा है. लिहाजा इन दोनों आयोजनों के लिए एक तरफ जहां इंदौर को bride की तरह सजाया संवारा जा रहा है. वही इस बार मेहमानों का स्वागत तरह-तरह के विदेशी फूलों से भी करने की तैयारी है. यह पहला मौका है जब इंदौर में दुर्लभ किस्म के करीब सवा करोड़ रुपए के पौधे क्षेत्र विशेष को सजाने के लिए लगाए जा रहे हैं. (entrepreneurs welcomed with foreign flowers)

विदेशी फूलों से होगा प्रवासी भारतीय और उद्यमियों का स्वागत

सुंदरीकरण पर खर्च होंगे 25 करोड़ःदरअसल जनवरी के पहले सप्ताह से लेकर 15 फरवरी के बीच मध्य प्रदेश सरकार के दो प्रमुख आयोजन इंदौर से ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होने जा रहे हैं. इसके लिए इंदौर नगर निगम द्वारा सजावट और सुंदरीकरण पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. पूरे शहर को bride की तरह सजाने की तैयारी हो रही है. शहर में अपनी तरह के इस अनूठे सुंदरीकरण के लिए पहली बार देसी फूलों के अलावा विदेशी फूलों की क्यारी आयोजन स्थल के चारों ओर तैयार की जा रही है. इसके लिए पीले रंग के फूल वाले अलमंड ड्रॉफ, ग्रीन सैफलैरा, हेमेलिया पेटेंस, ड्राफ मधुमालती, प्लंबगो गार्लिक लिली, मीनिया इरेक्टा, फिकस पांडा, आईलैंड फिकस स्टरलाइट, मालफ्रीजिया, यूजेनिया, फिक्स्ड पांडा, मिक्स कलर बोगनवेलिया, पाइन सेतिया, पीस लिली, कोलियक आदि तरह-तरह के पौधे लगेंगे. यह पौधे एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर होते हुए इंदौर के बापट चौराहे से बिलियन कन्वेंशन सेंटर के बीच सड़क के दोनों और लगाए जाने की तैयारी है. (smart city Indore decorated like a bride)

विदेशी फूलों से होगा प्रवासी भारतीय और उद्यमियों का स्वागत

Global Investor Summit 2023 के कर्टेन रेजर प्रोग्राम में बोले शिवराज, मध्य प्रदेश निवेश के लिए आइडियल स्टेट

फूलों के साथ सजेंगी महाकालेश्वर व ओमकारेश्वर की कलाकृतियांः नगर निगम के उद्यान विभाग के प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक तरह-तरह के दुर्लभ पौधे एवं फूलों के पौधे एक करोड़ 14 लाख रुपए की लागत के मंगाए जा रहे हैं. इसके अलावा इंदौर शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर कलाकृतियां लगेगी. जिनमें महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर और अहिल्या माता की कलाकृतियां प्रमुख रहेंगी. इसके अलावा शहर में आइलैंड बनेंगे. प्रमुख चौराहे पर आकर्षक लाइटिंग होगी पेंटिंग के अलावा पेड़ पौधों को भी लाइटिंग से सजाया जाएगा. उन्होंने बताया प्रवासी भारतीय सम्मेलन में करीब 90 देशों से 2000 लोगों के आने का अनुमान है. इसके बाद इन्वेस्टर समिट में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति महोदय का आगमन होगा. लिहाजा शहर भर के डिवाइडर सड़क के दोनों ओर के ब्लॉक समेत शहर के गार्डन को सजाया जा रहा है. वहीं दीवारों पर पुताई आदि का काम किया जाएगा. यह काम आगामी डेढ़ महीने में पूरा कर लिया जाएगा. (artifacts of Mahakaleshwar Omkareshwar decorated)

Last Updated : Nov 15, 2022, 10:21 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details