इंदौर। प्रदेश के सभी प्रमुख आयोजनों का आयोजक बनने वाला इंदौर शहर जनवरी माह में Pravasi Bhartiya Sammelan के साथ इन्वेस्टर्स समिट की मेजबानी करने जा रहा है. लिहाजा इन दोनों आयोजनों के लिए एक तरफ जहां इंदौर को bride की तरह सजाया संवारा जा रहा है. वही इस बार मेहमानों का स्वागत तरह-तरह के विदेशी फूलों से भी करने की तैयारी है. यह पहला मौका है जब इंदौर में दुर्लभ किस्म के करीब सवा करोड़ रुपए के पौधे क्षेत्र विशेष को सजाने के लिए लगाए जा रहे हैं. (entrepreneurs welcomed with foreign flowers)
सुंदरीकरण पर खर्च होंगे 25 करोड़ःदरअसल जनवरी के पहले सप्ताह से लेकर 15 फरवरी के बीच मध्य प्रदेश सरकार के दो प्रमुख आयोजन इंदौर से ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होने जा रहे हैं. इसके लिए इंदौर नगर निगम द्वारा सजावट और सुंदरीकरण पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. पूरे शहर को bride की तरह सजाने की तैयारी हो रही है. शहर में अपनी तरह के इस अनूठे सुंदरीकरण के लिए पहली बार देसी फूलों के अलावा विदेशी फूलों की क्यारी आयोजन स्थल के चारों ओर तैयार की जा रही है. इसके लिए पीले रंग के फूल वाले अलमंड ड्रॉफ, ग्रीन सैफलैरा, हेमेलिया पेटेंस, ड्राफ मधुमालती, प्लंबगो गार्लिक लिली, मीनिया इरेक्टा, फिकस पांडा, आईलैंड फिकस स्टरलाइट, मालफ्रीजिया, यूजेनिया, फिक्स्ड पांडा, मिक्स कलर बोगनवेलिया, पाइन सेतिया, पीस लिली, कोलियक आदि तरह-तरह के पौधे लगेंगे. यह पौधे एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर होते हुए इंदौर के बापट चौराहे से बिलियन कन्वेंशन सेंटर के बीच सड़क के दोनों और लगाए जाने की तैयारी है. (smart city Indore decorated like a bride)