इंदौर की सड़कों पर छाया ब्रांड मोदी इंदौर।जिले में होने जा रहे 2 बड़े इवेंट को लेकर में शहर की दुल्हन से भी ज्यादा साज-सज्जा की जा रही है. 3 दिनी प्रवासी भारतीय सम्मेलन और 2 दिन के ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट की रंगत शहर में दिखने लगी है. (Indore Pravasi Bhartiya Sammelan) आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) में होगा. यहां तक हाई सिक्योरिटी जोन है. इस आयोजन को लेकर खास बात यह है कि, एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सिर्फ पीएम मोदी की तस्वीरें नजर आ रही है.
पूरे रुट में मोदी-मोदी:सुपर कॉरिडोर, एमआर-10, दीनदयाल उपाध्याय चौराहा (बापट चौराहा) से लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक लगभग 20-से 25 कि.मी की दूरी है. इस पूरे मार्ग को नमो-नमो किया जा रहा है. इस रुट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 50 से अधिक बड़े कट-ऑउट लगाए गए हैं. इसी के साथ कई कटआउट मध्य प्रदेश से संबंधित जानकारियों को लेकर भी लगे हुए हैं. माना जा रहा कि, देश-विदेश से जितने भी VVIP डेलिगेट्स, ऐंबैस्डर आएंगे वे सभी इसी रुट से आएंगे और जाएंगे. इस वजह से इस रूट में मोदी के बड़े होर्डिंग लगाए जा रहे हैं.
पहली बार लगे हैं इतने बड़े कट आउट:सम्मेलन में मोदी के बड़े कट आउट के लिए मेट्रो का रुट चुना गया है. इसके तहत एमआर-10 पर दीनदयाल उपाध्याय चौराहा के पहले से मोदी के कट आउट लग रहें हैं. अधिकांश स्थानों पर मेट्रो के पिलर्स का उपयोग किया गया है, जबकि मेट्रो के खास स्थानों पर बड़ा स्ट्रक्चर बनाकर मोदी के कट आउट लगाए गए हैं. संभवत: ये अब तक के सबसे बड़े कट आउट हैं जो 80 फीट तक के हैं. इसी कड़ी में मेट्रो रूट पर और भी बड़े स्ट्रक्चर बनाए जा रहे हैं. वहां भी मोदी के कट आउट लगाए जाएंगे.
एक बार फिर MP आएंगे मोदी, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में होंगे शामिल, इंदौर में होगा आयोजन
यहां से गुजरने वालों का ध्यान होगा आकृष्ट:इस बड़े मार्ग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 4-6 कट आउट लगाए गए हैं. एमआर-10 ब्रिज, टोल टैक्स के आगे, सुपर कॉरिडोर के मोदी के कट आउट बीच में न होकर दोनों ओर लगाए गए हैं. कुल मिलाकर हर कटऑउट ऐसे स्थान पर लगाए गए हैं कि, गुजरने वालों का ध्यान आकृष्ट करते हैं. मार्ग के दोनों ओर प्रवासी भारतीय सम्मेलन की छोटे-छोटे बोर्डस पर ब्रांडिंग की गई है.