इंदौर। लंदन में रहने वाले संजीव अग्रवाल डॉक्टर हैं. वह प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मेडिकल टूरिज्म को लेकर मंच से संबोधित करेंगे. उनका कहना है कि भारत में मेडिकल टूरिज्म में काफी संभावनाएं हैं. अभी तक कई देशों के लोग भारत में इलाज करवाने के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं रहती है कि यहां पर बेस्ट डॉक्टर और बेस्ट हॉस्पिटल कौन सा है. इस सब्जेक्ट को लेकर भारत सरकार को सोचना चाहिए और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहिए.
इंदौर में हुए विकास कार्य से खुश :डॉ. संजीव अग्रवाल का कहना है कि इंदौर में इतने विकास कार्य हुए कि लगता है कि लंदन को भी पीछे छोड़ दिया है. संजीव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे विश्व में कोरोना पैर पसार रहा था तो भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री मोदी ने काफी सराहनीय काम किया. भारत के के आसपास की बॉर्डर को सील करने से कोरोना ज्यादा फैला नहीं फैल सका. भारत की आबादी को देखते हुए अगर कोरोना पर कंट्रोल न किया जाता तो हालात बहुत विकराल हो जाते.