इंदौर।इंदौर में 2023 के जनवरी के पहले सप्ताह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में बड़ी संख्या में विदेशों में रहने वाले भारतीय शामिल होंगे. सम्मेलन को लेकर शहर में बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है. इसके तहत शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय का भी कायाकल्प होगा(pravasi bharatiya sammelan in Indore). इंदौर जू में 2.5 करोड़ से अधिक की राशि के काम होंगे.
महापौर ने किया भूमिपूजन:प्राणी संग्रहालय के कायाकल्प को लेकर सोमवार को कामों की शुरुआत की गई. प्राणी संग्रहालय के बाहर बनने वाली रिटेनिंग वॉल का भूमि पूजन महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया. करीब 300 मीटर की यह वॉल तैयार की जाएगी. पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि, अप्रवासी भारतीय सम्मेलन को देखते हुए संग्रहालय का कायाकल्प किया जा रहा है(Indore zoo rejuvenated for sammelan). एक लंबे समय से कायाकल्प की आवश्यकता नजर आ रही थी, इसके लिए करीब 2.5 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है. आने वाले दिनों में इसे जल्द पूरा किया जाएगा.