मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदेशों में रहने वाले अप्रवासी इंदौरियों के साथ स्वच्छता संवाद - Cleanliness Dialogue with Indore NRIs

इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर स्वच्छता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विदेशों में रहने वाले अप्रवासी इंदौरियों ने हिस्सा लिया और अपने विचार रखे.

pravasi-bharatiya-divas
प्रवासी भारतीय दिवस

By

Published : Jan 10, 2021, 5:03 AM IST

इंदौर। नगर निगम ने विदेशों में रहने वाले अप्रवासी इंदौरयों से स्वच्छता को लेकर संवाद किया. इस संवाद में तय किया गया कि इंदौर में फ्रेंड्स ऑफ एनआरआई ग्रुप बनाया जाएगा. इंदौर नगर निगम देश का ऐसा पहला नगर निगम है, जिसने एनआरआई-डे पर इंदौर के अप्रवासी भारतीयों से संवाद किया है. इस संवाद में विदेशों में रहने वाले इंदौरयों ने भी इंदौर शहर को लेकर अपने मन की बात रखी. इस दौरान सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया.

अप्रवासी इंदौरियों के साथ स्वच्छता संवाद

अप्रवासी इंदौरियों ने अपने संवाद में कहा है कि पिछले 3 से 4 सालों में इंदौर में स्वच्छता को लेकर जो परिवर्तन हुए हैं, वो शानदार हैं. अब उन्हें उम्मीद है कि इंदौर स्वच्छता में फिर अव्वल लगाएगा. वहीं कई एनआरआई ने यह भी कहा कि उनकी कंपनी का बेस ऑफिस शुरू करने के लिए भारत में कई शहरों में वे लोग गए, लेकिन उन्हें इंदौर के अलावा कोई शहर ठीक नहीं लग रहा है.

इंदौर पूरे देश में स्वच्छता में चार बार से नंबर वन शहर बना हुआ है. अब स्वच्छता में पांचवीं बार नंबर वन बनने के लिए इंदौर में तरह-तरह के जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है. इन कार्यक्रमों में एनआरआई इंदौररियों से संवाद भी एक है. इस कार्यक्रम के जरिए इंदौर नगर निगम अपनी बात को विदेशों में बसे इंदौरियो के मन तक भी पहुंचाना चाहता है, ताकि स्वच्छता में पांचवा नंबर वन बनने के लिए जरूरी सिटीजन फीडबैक में अधिक से अधिक फीडबैक लिए जा सकें.

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान भी किया गया. पहले कार्यक्रम प्रदेश की सबसे आदर्श सड़क पर किया जाना था, लेकिन बारिश के चलते इसे इंदौर हॉल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details