इंदौर। नगर निगम ने विदेशों में रहने वाले अप्रवासी इंदौरयों से स्वच्छता को लेकर संवाद किया. इस संवाद में तय किया गया कि इंदौर में फ्रेंड्स ऑफ एनआरआई ग्रुप बनाया जाएगा. इंदौर नगर निगम देश का ऐसा पहला नगर निगम है, जिसने एनआरआई-डे पर इंदौर के अप्रवासी भारतीयों से संवाद किया है. इस संवाद में विदेशों में रहने वाले इंदौरयों ने भी इंदौर शहर को लेकर अपने मन की बात रखी. इस दौरान सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया.
अप्रवासी इंदौरियों ने अपने संवाद में कहा है कि पिछले 3 से 4 सालों में इंदौर में स्वच्छता को लेकर जो परिवर्तन हुए हैं, वो शानदार हैं. अब उन्हें उम्मीद है कि इंदौर स्वच्छता में फिर अव्वल लगाएगा. वहीं कई एनआरआई ने यह भी कहा कि उनकी कंपनी का बेस ऑफिस शुरू करने के लिए भारत में कई शहरों में वे लोग गए, लेकिन उन्हें इंदौर के अलावा कोई शहर ठीक नहीं लग रहा है.