मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने मुख्य सचिव को दी सलाह, निवेश सभी को साथ लेकर चलने से ही संभव है - INDORE NEWS

इन्वेस्टर्स समिट पर मुख्य सचिव के बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि हर बात का श्रेय खुद लेने से राज्य का नुकसान होता है. ऐसी बयानबाजी नहीं करना चाहिए.

प्रहलाद पटेल का मुख्य सचिव को दी सलाह

By

Published : Oct 18, 2019, 10:41 PM IST

इंदौर। मुख्य सचिव एसआर मोहंती के प्रदेश में बीते तीन इन्वेस्टर समिट में 24 फीसदी निवेश आने के बयान पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री पहलाद पटेल ने तंज कसा है. झाबुआ दौरे से लौटे पटेल ने कहा कि हर बात का खुद ही श्रेय लेने से राज्य का नुकसान होता है. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि ऐसी बयान बाजी ना करें. देश में पर्यटन केंद्र और राज्य सरकार के अलावा आम लोगों की भी सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसका विकास मिलजुल कर होगा.

प्रहलाद पटेल का मुख्य सचिव को दी सलाह

बता दें इन्वेस्टर्स समिट के मोहंती ने बयान जारी किया था कि बीते तीन इन्वेस्टर समिट में प्रदेश में 23 से 24 फीसदी ही निवेश आया है. जिस पर तंज कसते हुए पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने मुख्य सचिव को ऐसा नहीं कहने की सलाह दी है.

उन्होंने कहा कि देश में पर्यटन का विकास तेजी से हो रहा है. कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद लेह लद्दाख में पर्यटन संबंधी गतिविधियों का विस्तार होगा. पूर्वोत्तर के राज्यों में भी ज्यादा से ज्यादा पिकनिक और एजुकेशनल टूर को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पड़ोसी राज्यों की तुलना में काफी अधिक पर्यटन स्थल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details