मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए विद्युत कंपनी ने बनाई ये रणनीति - team of bill collection

इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने लंबे चले लॉकडाउन के दौरान किसी तरह का कोई बिजली का बिल नहीं लिया. जिसे देखते हुए कंपनी ने एक प्लान बनाया है. जिसके तहत बिजली बिल रिकवरी के लिए लिए टीम घर-घर जाकर बिजली बिल की राशि रिकवरी करेगी.

Power company devised strategy to recover outstanding electricity bill-in-indore
पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी घर-घर जाकर करेगी बिजली बिल का रिकवरी

By

Published : May 19, 2020, 9:13 AM IST

Updated : May 19, 2020, 10:19 PM IST

इंदौर।पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने रिकवरी को देखते हुए एक अलग तरह की योजना बनाई है. जिसके तहत इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी अब घर घर जाकर बकाया बिजली के बिल की रिकवरी करेगी. इसके लिए एक प्लान भी पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने बना लिया है, जिस पर अब आने वाले समय पर काम शुरू हो जाएगा.

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी घर-घर जाकर करेगी बिजली बिल का रिकवरी

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने लंबे चले लॉकडाउन के दौरान किसी तरह का कोई बिजली का बिल नहीं लिया. जिसके कारण कंपनी को रिकवरी में काफी परेशानी आ रही है. वही बढ़ती रिकवरी को देखते हुए पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने एक प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी हर एक जोन पर एक बिल कलेक्शन की टीम बनाएगी, जो बाइक पर सवार रहेगी और ये बाइक सवार टीम घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से बिल की राशि की रिकवरी करेंगे.

बता दे, इंदौर में कई ऐसे जोन हैं, जहां पर काफी मात्रा में बिल बकाया हो चुका है. जिससे इन बकायादार उपभोक्ताओं से वसूली के लिए पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने इस तरह की योजना बनाई है. वहीं जिस तरह पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने रिकवरी को लेकर प्लान बनाया है, उसे देखते हुए कई जगह पर कंपनी को उपभोक्ता के गुस्से का सामना भी करना पड़ सकता है, क्योंकि पिछले काफी समय से लॉकडाउन के कारण कई लोगों के व्यापार और व्यवसाय बंद हो चुके हैं.

लॉकडाउन के चलते कुछ लोग दो वक्त की रोटी के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे कठिन समय में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी अगर घर-घर जाकर रिकवरी करेगी, तो निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं पर उपभोक्ताओं के गुस्से का भी सामना टीम को करना पड़ सकता है.

Last Updated : May 19, 2020, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details