मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईंट भट्टा संचालक कर रहे धांधली, कच्ची ईंटों से बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान - pradhan mantri awaas yojana

इंदौर के गौतमपुरा में प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत बन रहे मकानों में गुणवत्ताहीन ईंट उपयोग की जा रही है. ईंट भट्टा संचालक ईंट बनाने में जमकर धांधली कर रहे हैं.

poor quality bricks
ईंट भट्टा संचालक कर रहे धांधली

By

Published : Jan 23, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Jan 23, 2020, 3:37 PM IST

इंदौर। जिले के गौतमपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों के हितग्राहियों को ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा ज्यादा दामों में अधकचरी ईंट देने की धांधली का मामला उजागर हुआ है.

इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे 348 मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे लेकर शहर में बन रहे मकानों के लिए रेत, बालू, गिट्टी, सरया सीमेंट, ईंट की सप्लाई धड़ल्ले से हो रही है. इस कारण मकान बनाने की कुछ सामग्रियों की किल्लत भी हो रही है. इस किल्लत की आड़ में कुछ ईंट भट्टा संचालक जमकर धांधली कर रहे हैं और लोगों को कच्ची ईंट दे रहे हैं.

ईंट भट्टा संचालक कर रहे धांधली
वहीं जब ग्राहक भट्टा संचालक से खराब ईंट की शिकायत करते हैं, तो भट्टा संचालक व्यापारी पर इल्जाम लगा देते हैं कि व्यापारी दबंगई दिखाते हैं और ईंट वापस नहीं लेते हैं. इस मामले का खुलासा होने के बाद एसडीएम और नायब तहसीलदार ने ईंट भट्टों की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. जांच में कई भट्ठों पर घटिया ईंट पाई गई, जिस पर अधिकारियों ने ईंट बेच रहे भट्टा संचालकों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. अधिकारियों ने खराब ईंट वापस लेने के निर्देश भी दिए, साथ ही उनका पंचनामा बनाकर इसकी रिपोर्ट नायब तहसीलदार को सौंप दी है.
Last Updated : Jan 23, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details