ईंट भट्टा संचालक कर रहे धांधली, कच्ची ईंटों से बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान - pradhan mantri awaas yojana
इंदौर के गौतमपुरा में प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत बन रहे मकानों में गुणवत्ताहीन ईंट उपयोग की जा रही है. ईंट भट्टा संचालक ईंट बनाने में जमकर धांधली कर रहे हैं.
इंदौर। जिले के गौतमपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों के हितग्राहियों को ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा ज्यादा दामों में अधकचरी ईंट देने की धांधली का मामला उजागर हुआ है.
इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे 348 मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे लेकर शहर में बन रहे मकानों के लिए रेत, बालू, गिट्टी, सरया सीमेंट, ईंट की सप्लाई धड़ल्ले से हो रही है. इस कारण मकान बनाने की कुछ सामग्रियों की किल्लत भी हो रही है. इस किल्लत की आड़ में कुछ ईंट भट्टा संचालक जमकर धांधली कर रहे हैं और लोगों को कच्ची ईंट दे रहे हैं.