इंदौर।इंदौर की राउ पुलिस ने पिछले दिनों फर्जी एडवाइजरी कंपनी के खिलाफ छापामार कार्रवाई करते हुए एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था. पुलिस फर्जी एडवाइजरी कंपनी की संचालिका पूजा थापा से लगातार पूछताछ कर रही है. बीते दिनों पुलिस ने इस फर्जी कंपनी के 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मुख्य आरोपी पूजा थापा ने एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस जांच में जुटी है.
पूजा की बहन भी ठगी में शामिल :इस गिरोह ने 5 करोड़ से अधिक की ठगी की है. इस मामले में पूजा थापा के साथ उसकी बहन पायल भी शामिल है. पायल पुलिस के हाथ से अभी दूर है. उसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है. दोनों बहनों ने ठगी के रुपयों से करोड़ों की प्रॉपर्टी और ज्वैलरी खरीदी है. एडीसीपी जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि पूजा और उसकी बहन पायल दोनों गोवा में होटल में थीं. पूजा का कहना है कि वहां से वह इंदौर के लिए निकल गई थी. उसके बाद उसका पायल से संपर्क नहीं हुआ. पुलिस का कहना है कि दोनों बहनों ने 30 लाख से अधिक की ज्वैलरी और लाखों की प्रॉपर्टी खरीदी है. पूजा ने कुछ डाटा डिलीट कर दिए हैं. इसके अलावा उससे प्रॉपर्टी के कागजात मांगे गए हैं. पूजा थापा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका और उसकी बहन का एक बैंक में लॉकर है और उसमें तकरीबन आठ लाख के ज्वैलरी रखी हुई है.
पूजा थापा कर रही है कई खुलासे :पूजा थापा ने पुलिस को बताया कि उसने के द्वारा 13,000 स्केवायर फीट का फार्म हाउस पातालपानी महू में, ओमेक्सी सिटी देवास बायपास पर 1000 वर्ग फीट का प्लॉट, नगदी 07 लाख 15 हजार रुपये, एक एक्सयूवी 5000 खरीदी है. पूजा थापा ने बताया कि एक बैंक में लॉकर में ज्वैलरी रखी है. पुलिस ने चैक किया तो वहां सोने के हार, सोने के मंगलसूत्र, सोने के कंगन, कान के टाप्स एवं अन्य सोने की ज्वैलरी मिली.