मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में शराब पर संग्राम! उमा भारती के लापता होने के लगे पोस्टर, कांग्रेस ने पूछा- शराबबंदी आंदोलन का क्या हुआ - इंदौर पॉलिटिक्ल न्यूज

एमपी में शराबबंदी और नई शराब नीति को लेकर जमकर सियासत चमकाई जा रही है. इंदौर शहर में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गायब होने के पोस्टर लगे. इन पोस्टर के जरिए कांग्रेस (MP Congress on liquor ban) ने बीजेपी पर वार करने के साथ-साथ उमा भारती को उनका वादा याद दिलाने की कोशिश की है.

Politics on liquor ban in MP
MP में शराबबंदी पर सियासत

By

Published : Jan 21, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Jan 21, 2022, 11:22 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में शराबबंदी पर सियासत गरमाने लगी है. एक ओर नई शराब नीति की प्रदेश में घोषणा की गई है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उमा भारती को उनकी कही बात याद दिला रही है. इंदौर में इसे लेकर कांग्रेस ने पोस्टरबाजी की है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गायब होने के पोस्टर लगाकर कांग्रेस ने पूछा है कि 15 जनवरी से एमपी में शराबबंदी को लेकर आंदोलन की बात करने वाली उमा भारती आखिर हैं कहां (Politics on liquor ban in MP).

उमा भारती जी गायब!
शुक्रवार को इंदौर शहर के विभिन्न चौराहों (रीगल,राजवाड़ा,छावनी,सिंधी कालोनी) पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गायब होने के पोस्टर लगाए गए हैं. कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश में 15 जनवरी से शराबबंदी की मांग को लेकर लट्ठ लेकर आंदोलन करने की घोषणा की थी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. 15 जनवरी बीत गया, पूर्व सीएम ने इस पर चुप्पी साध रखी है, मानो वो कहीं गायब ही हो गई हैं.

शराब पर साध्वी का ज्ञान! सीमित मात्रा में औषधी है अल्कोहल, बैन किए जाने की मांग पर किया उमा भारती का समर्थन

नई शराबनीति पर कांग्रेस के सवाल
कांग्रेस नेता ने सरकार की नई शराब नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि नई नीति के तहत प्रदेश में घर-घर शराब की दुकान खुल जाएगी. सरकार ने शराब सस्ती करने की घोषणा भी की है, ताकि लोग ज्यादा-से-ज्यादा लोग पी सके. कांग्रेस का आरोप है कि ऐसी शराब नीति बनने के बाद खुद शराबबंदी कराने की घोषणा करने वाली उमा भारती गायब हैं, उन्हें उनकी चेतावनी याद दिलाने के लिए कांग्रेस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर पोस्टर लगा कर उनके गायब होने की सूचना प्रदेश और शहर की जनता को दी है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा में केवल घोषणा की जाती है, काम नहीं होता है.

Last Updated : Jan 21, 2022, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details