इंदौर। रविवार को जैन संत विद्यासागर महाराज का मंगल प्रवेश था. विद्यासागर शहर में 20 सालों बाद आए थे, जिसके चलते इंदौर में आचार्य की भव्य आगवानी की गई. वहीं संत विद्यासागर महाराज के मंगल प्रवेश की शोभा यात्रा को लेकर सियासी घमासान मच गया है. बता दें कि मुख्य आयोजक ने शोभा यात्रा के दौरान नागरिकता कानून को लेकर सौंपने की अनुमति मांगी थी, जिस पर कैलाश विजयवर्गीय ने आपत्ति जताई थी.
जैन समाज के आचार्य के मंगल प्रवेश ने लिया राजनीतिक रूप, कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट - जैन संत विद्यासागर महाराज
इंदौर में रविवार को आचार्य विद्यासागर का मंगल प्रवेश राजनीति की भेंट चढ़ गया. बता दें कि शोभायात्रा के अनुमति पत्र में सीएए के विरोध का भी एक बिंदू जोड़ दिया गया था, जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया.
दरअसल शोभायात्रा के मुख्य संयोजक और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने जिला प्रशासन से इजाज़त ली थी. अनुमति पत्र के 15 नंबर बिंदु में लिखा कि 'ये अनुमति नागरिकता संशोधन कानून को जनहित में वापस लेने की दुआ करने के बाद ज्ञापन सौंपने के लिए प्रदान की जा रही है'.
जिसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि प्रशासन कांग्रेस के दबाव में काम कर रहा है. इसका उदाहरण शोभा यात्रा का अनुमति पत्र है. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि पूरा प्रशासन कांग्रेस सरकार के दवाब में काम कर रहा है. हालांकि, उनके आपत्ति जताते ही आयोजक कांग्रेस नेता विनय बाकलीवाल ने गलती सुधरवा ली थी.