मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर नगर निगम के बंटवारे की आहट पर बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने - महापौर मालिनी गौड़

इंदौर नगर निगम को दो हिस्सों में बांटे जाने की चर्चा पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने है. जिसका कांग्रेसी स्वागत कर रहे हैं, जबकि बीजेपी विरोध कर रही है.

इंदौर नगर निगम को 2 हिस्सों बांटे जाने पर कांग्रेस और बीजेपी में सियासत शुरु

By

Published : Oct 20, 2019, 4:42 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 8:22 PM IST

इंदौर। भोपाल की तर्ज पर अब इंदौर नगर निगम को दो हिस्सों में बांटने की कवायद शुरू हो गई है. नगरीय प्रशासन मंत्री ने ट्वीट कर अपनी मंशा भी जाहिर कर दी है, इस ट्वीट के साथ ही इंदौर में सियासत तेज हो गई है. भाजपा जहां इस फैसले के विरोध में अभी से मैदान में उतर गई है, वहीं कांग्रेस नेता इंदौर नगर निगम को दो हिस्सों में बांटे जाने की वकालत कर रहे हैं.

नगर निगम के बंटवारे पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के भोपाल की तर्ज पर इंदौर और जबलपुर नगर निगम को भी दो हिस्सों में बांटने की मंशा जाहिर करने के बाद इंदौर में सियासत तेज हो गई है. जयवर्धन ने विवेक तन्खा के भोपाल की तर्ज पर जबलपुर को दो हिस्सों में बांटने के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि इंदौर और जबलपुर से निगम को बांटने का सुझाव मिलता है तो यहां भी बदलाव किया जा सकता है.

मंत्री के इस ट्वीट के बाद इंदौर में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. एक ओर जहां महापौर मालिनी गौड़ ने इस सुझाव का विरोध करते हुए कहा कि विवेक तन्खा जबलपुर के सांसद हैं और केवल जबलपुर के बारे में ही सोचें, वहीं कांग्रेस पार्षदों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है पार्षदों का कहना है कि ये निर्णय शहर के लिए सही और हित में है.

निगमायुक्त आशीष सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर राज्य शासन के निर्देश आने का इंतजार कर रहे हैं. साथी परिसीमन को लेकर भी राज्य शासन के निर्देशों के बाद ही कुछ किया जाएगा.

Last Updated : Oct 20, 2019, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details