मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीपीई किट पहनकर चौराहों पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, हर दो घंटे में ड्यूटी में होगा बदलाव - Indore Police PPE Kit

इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर पीपीई किट पहनकर ड्यूटी करने का फैसला लिया गया है.

Policemen will be posted at crossroads wearing PPE kits
पीपीई किट पहनकर चौराहों पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

By

Published : Sep 5, 2020, 2:13 PM IST

इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. जिसे देखते हुए अब इंदौर के ट्रैफिक पुलिस के जवान पीपीई किट में तैनात रहेंगे. इंदौर डीआईजी का कहना है कि जवानों को कोरोना से बचाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है. इसके लिए हमारे पास पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट हैं.

इंदौर डीआईजी हरि नारायण चारी मिश्रा

दरअसल इंदौर में कोरोना काल में जिम्मेदारी निभा रहे 130 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसके साथ ही कुछ पुलिसकर्मी अपनी जान भी गवां चुके हैं. इसी के मद्देनजर विभाग ने यह निर्णय लिया है कि शहर के अलग-अलग चौराहों पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी पीपीई किट पनकर ड्यूटी करेंगे. पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर पीपीई किट को अनिवार्य किया गया है.

इंदौर डीआईजी हरि नारायण चारी मिश्र ने बताया कि मौसम और पीपीई किट से आने वाली परेशानियों के मद्देनजर हर 2 घंटे में जवानों की ड्यूटी में भी बदलाव किया जाएगा. वहीं जनता के सीधे संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों को भी पीपीई कीट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details