इंदौर। शहर में लगातार वाहन चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसको लेकर 60 से अधिक पुलिसकर्मियों ने चोरों के डेरों पर छापेमारी कर कार्रवाई की. देवास के नजदीक पुलिसकर्मी और अफसरों की टीम ने दानीघाटी, चिड़ावद समेत अन्य डेरों की तलाशी ली, लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी.
- 60 जवानों की टीम कर रही चोरों की तलाश
ASP जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि वाहन चोरी में विभिन्न स्थानों से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह कार्रवाई की गई. बदमाशों की पहचान कर उनके रूट मैप को स्कैन किया गया. इसके बाद देवास की धानी के कंजर गिरोह के बदमाशों के घरों पर दबिश दी गई. खजराना CSP अनिल सिंह राठौर के निर्देशन में विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी, तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा, बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी और दो अन्य TI सहित करीब 60 जवानों के साथ कंजरों के डेरों पर सर्चिंग की गई. शाम से लेकर देर रात तक टीम ने कंजर गिरोह के एक-एक बदमाशों के घर चेक किए.