इंदौर।इंदौर पुलिस मात्र 70 रुपये में अपने जवानों को पौष्टिक खाना उपलब्ध करवा रही है. ताकि ड्यूटी पर तैनात जवान अच्छे से ड्यूटी कर सकें, और इसके लिए किसी तरह की कोई सामाजिक मदद भी नहीं ली जा रही है.
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मात्र 70 रुपये में मिल रहा पौष्टिक खाना - Indore Police is getting nutritious food
ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को पौष्टिक खाना मात्र 70 रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है.
बता दें कि लॉ एंड आर्डर में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को पौष्टिक खाना उपलब्ध करवाने के लिए पुलिस कई तरह के जतन करती है. आमतौर पर लॉ एंड ऑडर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को साधारण खाना दिया जाता है, लेकिन इंदौर में पुलिस ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को केवल 70 रुपये में पांच तरह के पकवान थाली में परोसे जा रहे हैं, जिसमें दो सब्जी, पूड़ी, नमकीन और मीठा रहता है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस जगह पर खाना बनाया जाता है. वहां पहले से ही पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं. जिसके कारण आसानी से पुलिसकर्मियों के लिए पौस्टिक खाना बना लिया जाता है.