इंदौर।खुडैल थाना क्षेत्र में पकड़े गए जुआरियों के साथ पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत के चलते एसपी ने कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. एसपी ने खुडैल थाना प्रभारी को रूपेश दुबे को लाइन अटेज किया गया है. एसआई पीपी पाल व हेड कॉन्स्टेबल मोहन डाबर को सस्पेंड किया गया है. थाने के कई और पुलिसकर्मियों की पूरे मामले में जांच की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारियों को आशंका है कि थाने के कई और पुलिसकर्मी भी जुए को संचालित करने वाले लोगों से मिले हो सकते हैं. पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.
जुआ पकड़ने की लापरवाही में कई पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, थाना प्रभारी लाइन अटैच - SP gave instructions for investigation
इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र में पकड़े गए जुआरियों के साथ पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत के चलते एसपी ने कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. खुडैल थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है, तो वही एसआई पीपी पाल और हेड कॉन्स्टेबल मोहन डाबर को सस्पेंड किया गया है.
पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
दरअसल, खुडैल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले ग्राम भडकिया गांव के जंगल में जुआ खेल रहे 40 जुआरियों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर गिरफ्तार किया था. जुआरियों के पास से लाखों रुपये की नगदी भी बरामद हुई थी. जिसमें खुड़ैल टीआई सहित एक एसआई, एक हेड कॉन्स्टेबल के संरक्षण में जुआ चलाने की बात सामने आई थी. जिसके बाद एसपी ने इन पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की है और मामले की जांच की जा रही है.
Last Updated : Nov 24, 2020, 6:39 AM IST