इंदौर। कोरोना कर्फ्यू नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं, जिन्होंने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अपनी एक महीने की सैलरी ही दान कर दी हैं. फिलहाल पुलिस लगातार सेवा कार्य में जुटी हुई हैं.
पुलिस द्वारा कोरोना कर्फ्यू नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा हैं, तो वहीं कई जगहों पर पुलिस मददगार बनती हुई नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस के कई ऐसे पुलिसकर्मी और अधिकारी हैं, जिन्होंने अपनी एक महीने की सैलरी कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए विभाग को दान कर दी हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पुलिस जवान हर परिस्थितियों का सामना करने के लिए डटे रहते हैं. चाहे वह आम आदमी की मदद करने की बात हों या सख्ती से कानून का पालन करवाने की. पुलिस अभी दोहरी भूमिका में नजर आ रही हैं.