इंदौर। स्वच्छता में चौथी बार अवॉर्ड दिलवाने के लिए शहर के आम नागरिक कई तरह के जतन तो कर ही रहे हैं वहीं अब विभिन्न विभाग भी इंदौर नगर निगम को स्वच्छता में चौथी बार अवार्ड दिलवाने के लिए अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं. इस क्रम में थाना प्रभारी से लेकर आरक्षक तक सफाई में जुटे हुए हैं और सफाई कर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं.
सफाई में जुटे पुलिसकर्मी, थाने की सफाई कर दे रहे स्वच्छता का संदेश - थानों की सफाई
एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा ने निर्देश पर इंदौर के सभी थानों पर एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इसी क्रम में इंदौर के राजेंद्र नगर थाने पर थाना प्रभारी अपने स्टॉफ के साथ खुद थाने की सफाई करते नजर आए.
बता दें पिछले दिनों एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा ने निर्देशित किया था कि सभी थाना प्रभारी अपने थाने की साफ सफाई करें इसी के चलते इंदौर के सभी थानों पर एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया और प्रत्येक थाना प्रभारी अपने पुलिसकर्मियों के साथ थानों की सफाई में जुटे रहे. इंदौर के राजेंद्र नगर थाने पर थाना प्रभारी अपने स्टॉफ के साथ खुद थाने की सफाई करते नजर आए. इसी के साथ थाना परिसर में आने वाले दिनों में एक खेलकूद मैदान भी बनाया जाएगा. वहीं अन्य अन्य गतिविधियां भी थाना परिसर के अंदर संचालित की जाएगी. यह सब काम पुलिसकर्मियों की सेहत को देखते हुए किया जा रहा है.