इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है. इसको देखते हुए प्रशासन ने इंदौर में दो दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार शाम 6 बजे से हो चुकी है, जो सोमवार सुबह 6 बजे जारी रहेगी. इसी कड़ी में लोगों को समझाइश देने के लिए एक पुलिसकर्मी यमराज के भेष में शहर की सड़कों पर निकला. उसने विभिन्न चौराहों पर खड़े होकर लोगों को कोरोना गाइडलाइन की जानकारी दी और सख्ती से पालन करने की बात कही.
जिला प्रशासन लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए तमाम तरह की पहल करने में जुटी हुई है. लिहाजा लोगों को जागरूक करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस के प्रधान आरक्षक जवाहर सिंह जादौन अपनी दुपहिया वाहन पर सवार होकर यमराज की वेशभूषा में निकले. इस दौरान उन्होंने बाजार में घूम रहे लोगों से सही तरीके से मास्क लगाए रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
जवाहर सिंह का कहना है कि संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है. इसके लिए आवश्यक हो जाता है कि लोग गाइडलाइन का पालन करें. आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले.
बाजार में बिना मास्क घूमने वालों को पहनाई गई माला और उतारी गई आरती
गौरतलब है कि, जवाहर सिंह अलग-अलग समय पर लोगों को ट्रैफिक नियमों को फॉलो करने को लेकर जागरूक करते नजर आते हैं. वहीं हाल ही में जब वह कोरोना वैक्सीन लगवाने अस्पताल पहुंचे थे, तब भी वह इसी वेशभूषा में अस्पताल आए थे.
आला अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को दिए विभिन्न दिशा-निर्देशवहीं दो दिनों के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए इंदौर पुलिस के आला अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को विभिन्न तरह के दिशा- निर्देश भी दिए हैं, जिसका असर शुक्रवार शाम से विभिन्न क्षेत्रों में देखने को भी मिला. वहीं आला अधिकारियों का कहना है कि दो दिनों तक काफी सख्ती से लॉकडाउन का पालन आम जनता से करवाया जाएगा. इस दौरान किसी ने भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने की कोशिश की, तो उस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.