मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज - पुलिसकर्मी पर रेप का आरोप

इंदौर शहर में महिला ने पुलिसकर्मी पर रेप का आरोप लगाया है. इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Policeman raped woman
महिला के साथ दुष्कर्म

By

Published : Jan 18, 2021, 9:20 PM IST

इंदौर। शहर में महिला संबंधी अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला एमआईजी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां उज्जैन की रहने वाली एक महिला ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है, जिसकी तलाश लगातार जारी है.

उज्जैन की रहने वाली एक महिला ने पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म के आरोप लगाए है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस को शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया.

नितिन पटेल, सब इंस्पेक्टर

पीड़िता ने बताया कि पुलिसकर्मी की जान पहचान उससे इंदौर में ही हुई थी. यहां रहते हुए पुलिसकर्मी ने उससे वादा किया था कि वह उसके साथ शादी करेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत एमआईजी पुलिस को कर दी गई.

सीधी में पदस्थ है पुलिसकर्मी

जिस पुलिसकर्मी ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, वह फिलहाल सीधी में पदस्थ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details