मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: विपरीत परिस्थितियों में भी ड्यूटी पर डटे हुए हैं पुलिसकर्मी - Policeme Injured

इंदौर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी कड़ी में इन्दौर के पुलिस कर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी ड्यूटी पर डटे हुए हैं. वहीं एक पुलिसकर्मी के पैर में चोट लग जाने के बाद बिना जूतों के ही ड्यूटी दे रहा है.

Duty of policeman wearing slippers even after injury to his leg
पुलिसकर्मी को पांव में चोट लगने के बाद भी चप्पल पहनकर कर रहा ड्यूटी

By

Published : Apr 23, 2020, 1:10 PM IST

इन्दौर। इंदौर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पुलिसकर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी ड्यूटी पर डटे हुए हैं. शहर में एक पुलिसकर्मी के पैर में चोट लग जाने के बाद वो बिना जूतों के ही ड्यूटी देता नजर आया. जो पुलिसकर्मियों के हौसले की कहानी खुद बया कर रहा है.


दरअसल, इंदौर के राउ थाने पर पदस्थ आरक्षक प्रकाश जाट लगातार लॉकडाउन में विभिन्न जगहों पर ड्यूटी दे रहे है. इस दौरान आरक्षक के पैर में चोट लग गई. जिसके कारण वो जूते नहीं पहन पा रहे है. लेकिन ड्यूटी निरंतर करनी थी, तो वो चोट पर पट्टी बांध कर चप्पलों में ही ड्यूटी पर तैनात हो गए. जब पुलिस के आला अधिकारियों ने उसे छुट्टी देने की पेशकस की, तो उन्होंने मना कर दिया और चप्पलों में ही थाने के विभिन्न जगहों पर ड्यूटी देते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details