इंदौर।शहर में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन की टीम भी मुस्तैद है, अलग-अलग नियमों के तहत कोरोना संक्रमण के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं इंदौर पुलिस ने एक बार फिर शहरवासियों में जागरूकता लाने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. इस कड़ी में इंदौर के एमजी रोड थाने में पदस्थ आरक्षक के द्वारा यमराज का वेश रखा गया और लोगों को समझाइश दी गई. इसके साथ ही कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई. अब देखना होगा कि पुलिसकर्मी की यह समझाइश कितनी कारगर सिद्ध होती है.
इंदौर के एमजी रोड थाने में पदस्थ आरक्षक जवाहर जादौन, यमराज की वेश में उन बाजारों में घुमे, जहां लोगों की भारी भीड़ रहती है, इसके साथ ही, उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के उपाए भी बताए.
लॉकडाउन में भी किया था इस तरह का प्रयोग
एमजी रोड थाने में पदस्थ आरक्षक जवाहर सिंह जादौन के द्वारा इस तरह का प्रयोग लॉकडाउन के दौरान भी किया गया था. उस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों की गलियों में जाकर जवाहर ने लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया था. जिसके कारण कई लोगों ने आरक्षक कि इस तरह की मुहिम का स्वागत किया था और कई लोग अपने घरों से भी बाहर नहीं निकले थे. इस बार फिर आरक्षक ने इस तरह की अनूठी पहल की शुरुआत की है, तो देखना होगा कि शहरवासी इस समझाइश का किस तरह से पालन करते हैं.
गौरतलब है कि इंदौर पुलिस के द्वारा समय-समय पर इस तरह के जागरूकता अभियान चलाए जाते है. लॉक डाउन के दौरान भी विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने विभिन्न तरह के जागरूकता अभियान चलाए, और लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर समझाइश भी दी, एक बार फिर जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसको देखते हुए इंदौर पुलिस ने अपने सभी थाना प्रभारियों के साथ ही पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि वह लोगों को जागरूक करें.