मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंक डकैती मामले में पुलिस दोबारा आरोपियों की लेगी रिमांड, चोरी की गई रकम को लेकर होगी पूछताछ - indore news

इंदौर के परदेशीपुरा एक्सिस बैंक लूट मामले में पुलिस उलझ गई है, जिसके सघन जांच के लिए अब पुलिस दोबारा आरोपियों की रिमांड लेने का प्रोग्राम बना रही है.

Police will take back remand of accused in Indore bank robbery case
पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय

By

Published : Jul 21, 2020, 5:33 PM IST

इंदौर।परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बैंक डकैती के मामले में पुलिस उलझ गई है. वारदात सामने आने के बाद ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं बैंक की राशि भी जब्त कर ली थी. लेकिन बैंक ने 5 लाख 30 हजार अधिक की राशि की लूट होना बताया, वहीं दूसरी ओर आरोपियों ने तीन लाख के करीब की हो चोरी स्वीकार की है, बाकि राशि की गुत्थी सुलझाने में पुलिस ने एक बार फिर आरोपियों की रिमांड लेने का फैसला लिया है.

एक्सिस बैंक लूट मामला

बता दें एक्सिस बैंक को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जहां से 5 लाख तीस हजार से ज्यादा की लूट की गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से तीन लाख रुपये बरामद भी किए पर बैंक के रिकॉर्ड और आरोपियों से जब्त राशि में अंतर आने के बाद पुलिस उलझ गई है.

अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस किस तरह की जांच पड़ताल करती है और बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों से बची राशि को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details